वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को अब तक 1677 ने किया संपर्क
सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 के तहत जनपद में स्थापित कंट्रोल रूमों में नियमित रूप से कार्मिक अपनी सेवाएं दे रहें हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर समस्त कार्मिक प्रतिदिन की सूचना एकत्रित कर संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर कंट्रोल रूमों का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से प्रतिदिन की जानकारी हांसिल कर रहे हैं। जनपद मुख्यालय में एमसीएमसी कंट्रोल रूम, निर्वाचन कंट्रोल रूम, 1950 कंट्रोल रूम, सी-विजिल सहित अन्य कंट्रोल रूम शामिल हैं।
कंट्रोल रूम 1950 से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दर्ज नाम तथा पंजीकरण संबंधित सहित अन्य जानकारी लेने हेतु अभी तक कुल 1677 तथा आज 52 लोगों द्वारा सम्पर्क किया गया है। साथ ही सी-विजिल कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार संहिता का उलघंन हेतु जनपद के समस्त विधानसभाओं से कुल 2859 शिकायतें तथा आज 19 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनका संबंधित विधानसभा के आरओ द्वारा निस्तारण किया गया है। वहीं सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से अभी तक कुल 264 परमिशन विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा ली गई है तथा आज 45 परमिशन पार्टियों द्वारा ली गई।