ईवीएम को लेकर जानकारी दी
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष पौड़ी में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त विधानसभाओं के आरओ तथा एआरओं के साथ चुनाव संबंधित बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विधानसभाओं के लिये भेजी जाने वाली ईवीएम मशीनों की विस्तृत जानकारी भी दी। कहा कि ईवीएम मशीनों की जांच हेतु पार्टी के एजेंट तथा अन्य प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर सूचना दें। जिससे उनके सम्मुख स्ट्रांग रूम का द्वितालक लॉक व उन्हें ईवीएम मशीन की जानकारी दी जा सकेगी। साथ ही उन्होेंने निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों का चौक करते समय वहां उपस्थित पार्टी प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि ईवीएम की कमिशनिंग 04 फरवरी, 2022 से शुरू की जाएगी, जिससे पूरी तरह से ईवीएम की जांच की जाएगी।