’’क्लोज द केयर गेप’’
स्वास्थ्य विभाग पौडी़ के तत्वाधान में ’’क्लोज द केयर गेप’’ थीम को लेकर टी0बी0 क्लीनिक पौड़ी में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अर्न्तगत विष्व कैंसर दिवस पर गोश्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोश्ठी में चिकित्सकों द्वारा वहां उपस्थित लोगों को कैंसर के प्रकार तथा उनकी पहचान, बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने कहा गया कि कैंसर हमारे देष ही नहीं बल्कि विष्व स्तर पर बहुत बड़ी समस्या है। कहा कि 30 से 69 आयु वर्ग के लोगों के बीच कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे खानपान, रहन सहन, दूशित वातावरण से कैंसर के मामलों में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है।
मुख्य चिकित्याधिकारी ने कहा कि कैंसर की पहचान के लिए समय-समय पर व्यक्तियों को अपनी चिकित्सकीय जांच कराना आवष्यक है। कहा षुरुवाती दौर में ही समय से कैंसर का पता चल जाय तो इसका उपचार सभंव है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर को लेकर पहले लोगों में एक भय बना रहता था तथा एक-दूसरे के साथ खुलकर बात नही की जाती थी। कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कैंसर को लेकर निरन्तर खोज जारी है तथा समय से कैंसर का पता चल जाय तो उपचार संभव है। कहा कि इस दिवस को मनाये जाने का उद्देष्य कैंसर जैसी घातक बीमारीयों को लेकर लोगों में जागरुकता को बढ़ाना है। कहा कि विभाग द्वारा निरंतर रूप से कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
इस मौके पर डा0. षषंाक उनियाल द्वारा मुहं के कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मुंह के कैंसर का बहुत बड़ा कारण धुम्रपान,गुटका,तम्बाकू,इत्यादि का सेवन है, इसलिए लोगों को इन सब चीजों के सेवन से बचना चाहिए। साथ ही डा0 रष्मि ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर, सवाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई।