युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह
सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने आज राजकीय पालिटेक्निक श्रीनगर सखी बूथ, हे0न0ब0ग0वि0वि0 स्थित बिरला कैम्पस, जी0जी0आइर्0सी0 श्रीनगर व श्रीकोट गंगानाली सहित श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान को महोत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए और युवा, बड़े बुजुर्ग सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान नये व युवा मतदाता प्रेक्षक महोदय को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आये व उनके साथ सेल्फी ली।
सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने श्रीनगर विधान सभा के अन्तर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। डॉ0 सारथी ने कहा कि जनपद में मतदान केन्द्रों पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी है। जिसमें पेयजल, शैडो, सेल्फी प्वाइंट, रैम्प, आकर्षक गेट सहित अन्य सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने मतदान करने आये बुजुर्गों व नये मतदाताओं से बात की, इस दौरान नये व युवा मतदाताओं प्रेक्षक महोदय के साथ सखी बूथ पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उत्साह को देखकर अच्छा लग रहा है, विशेषकर नये व युवा मतदाता जिस तरह पहली बार मतदान करने के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहें है, यह युवा लोकतंत्र को मजबूत बना रहे हैैं। कहा कि उत्तराखण्ड का नौजवान मतदाता जागरूक मतदाता का फर्ज निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराया जा रहा है।