यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी के लिए प्रशासन ने नियुक्त किए नोडल
देहरादून जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने जनपद देहरादून में सभी तहसीलों में तहसीलवार यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों के परिजनों से समन्वय करने एवं उनसे यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों का निश्चित स्थान की सूचना एकत्रित कर प्रतिदिन शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देहरादून को नोडल अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। रूस एवं यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों एवं शिक्षा व व्यवसाय इत्यादि के लिए यूक्रेन गए नागरिकों एवं वहां अध्ययनरत् छात्रों के बचाव एवं उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए राज्य के सभी ऐसे नागरिक जो वर्तमान यूक्रेन में फंसे है से सम्पर्क कर उनकी विस्तृत सूचना नाम, पता दूरभाष नम्बर इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए परिजनों से सम्पर्क कर वांछित सूचना/विवरण संकलित करने हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर उक्त कार्य हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को सह नोडल अधिकारी नामित किया है। साथ ही तहसील स्तर पर आर. के. द्वारा उक्त सूचना संकलित कन्ट्रोलरूम से सम्पर्क कर उन्होंने प्रदत्त सूची में उल्लेखित परिजन के घर जाकर उनसे यूक्रेन में रह रहे व्यक्ति/विद्यार्थी का विवरण प्राप्त कर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।