देहरादूनः नवनियुक सचिव, उद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म , एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग राधिका झा ने कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट की।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सचिव को पूर्व से निर्धारित विकास कार्यों में तेजी लाने व उन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए स
कैबिनेट मंत्री ने सचिव को औद्योगिक आस्थनों में आधारभूत सुविधाओं के विकास, औद्योगिक विकास नीति 2017 के लाभों की समय सीमा बड़ाने, सिडकुल औद्योगिक आस्थानों में भूमि आवंटन से संबंधित मामलों का सरलीकरण करने, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के तहत 20000 नैनो उद्यमियों के रोजगार आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।