पौड़ी में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
पौड़ीः राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकासखंड पौड़ी सभागार में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से शुरू किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजीव कुमार रॉय ने उपस्थित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें, जिससे स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत बन सकेगी।
परियोजना निदेशक ने आयोजित कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को कहा कि एनआरएलएम की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि समूह में अन्य महिलाओं को भी सामिल करें, जिससे स्वरोजगार बढ़ावा के साथ-साथ आमदनी भी बढेगी। उन्होंने कहा कि हर तरह की योजनाओं का लाभ लेना जरूरी है, जिससे वर्ष भर आय का साधन बना रहेगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो, जिससे उन्हें शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान डीडीएम नावार्ड भूपेन्द्र सिंह ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बैकिंग एवं समूह सीसीयू की जानकारी दी। साथ ही सहायक लीड बैंक अधिकारी ने बैकिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा की विस्तृत जानकारी दी। आयोजित कार्यशाला में विकासखंड पौड़ी, कोट, पाबौ, खिर्सू तथा कल्जीखाल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।