तहसीलदार ने किया सस्ता गल्ला दुकानों का निरीक्षण
तहसलीदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने तहसील पौड़ी के अंतर्गत पटवारी चौकी तथा सस्ता गल्ला की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों तथा सस्ता गल्ला विक्रेताओं को निर्देशित किया कि सही रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सकेगा। इस दौरान पटवारी चौकी पैडूलस्यंू-03 में अनियमितता पाई जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देशित किया कि समय-समय पर क्षेत्र का निरीक्षण कर तथा उसकी जानकारी पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें। जिससे उसकी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
तहसीलदार ने पैडूलस्यूं-03 पटवारी चौकी तथा पैडूल, गाडकामहर गांव, परसुण्डाखाल सस्ता गल्ला दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी चौकी के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित चौकी निरीक्षक को निर्देशित किया कि पंजिकाओं का रख रखाव सही रूप से व्यवस्थित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्त पंजिकाओं में हुए अधूरे कार्याे को पूर्ण करें। इसके अलावा उन्होंने सस्ता गल्ला दुकानों के निरीक्षण भी किया। इस दौरान कई दुकानों में खामियां पाई गयी, उन्होंने संबंधित राशन बिक्रेता को निर्देशित किया कि व्यवस्थित रूप से राशन को रखना सुनिश्चित करें। जिससे राशन बर्बाद होने से बच सकेगी। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त दुकानों में राशन की रेट लिस्ट, राशन खरीदने का समय सहित अन्य विवरण बोर्ड पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा राशन ले जाया जा रहा है उनका विवरण पंजिका में दर्ज करें, जिससे उनकी जानकारी मिल सकेगी।