श्रीनगर तहसील में कुछ भी दुरूस्त नहीं, सब चौपट
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने तहसील श्रीनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूलेख अनुभाग, राजस्व संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग, राजस्व न्यायालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न पटल का निरीक्षण करते हुए सभी पटल के कार्यों तथा उनसे संबंधित पंजिकाओं का रख-रखाव और समय-समय पर नियमानुसार पंजिकाओं के अंकन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
भूलेख अनुभाग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस्तिहार तामिल करने की प्रक्रिया, निर्धारित तिथि व प्रारूप के अनुसार प्रपत्र के अंकन, रिसीविंग और संबंधित अधिकारी व कार्मिकों के मैन्यूअल के अनुरूप हस्ताक्षर पंजिका में हस्ताक्षर तथा उसका ठीक से अंकन सही से नहीं पाया गया। उन्होंने तहसीलदार से संबंधित पटल प्रभारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश देते हुए कहा कि पंजिकाओं में समय की बाधिता के अनुरूप निर्धारित प्रारूप व प्रक्रिया के अनुसार विवरण अंकित हो तथा जहां पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व रजिस्ट्रार कानूनगो के हस्ताक्षर और मोहर लागायी जाती है उसको तिथिवार पूर्ण किया जाए।
राजस्व संग्रह अनुभाग में नायब नाजिर के पटल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आवास, कैंटिन, गेस्ट हाउस, आपदा संबंधित पंजिकाओं तथा विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता से संबंधित पंजिकाएं या तो कुछ अधूरी थी तथा अधिकतर पंजिकाओं में नियमानुसार अंकन प्रारूप के अनुसार नहीं पाया गया तथा आर्थिक सहायता से संबंधित रीसिविंग का पंजिका में अंकन आधा-अधूरा पाये जाने के चलते जिलाधिकारी ने संबंधित नायब नाजिर का भी स्पष्टीकरण लेने के तहसीलदार को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब नाजिर सहित विभिन्न पटल के कार्मिकों के दायित्वों से संबंधित विवरण को उनके पटल के आसपास चस्पा करने के निर्देश दिये। साथ ही नायब नाजिर को अपने दायित्वों के संबंध में जानकारी न होने के चलते उनका संक्षिप्त प्रशिक्षण देने को निर्देशित किया। उन्होंने न्यायालय से संबंधित वादों की सुनवाई में निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का पालन करते हुए नियमित सुनवाई करने के निर्देश दिये ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर सहित शौचालय में व्यापक साफ-सफाई बरतने और परिसर के आस-पास झाड़ियों का कटान, पेड़ो की लॉपिंग और जहां पर खाली स्थान हो वहां पर पौध रोपण अथाव पुष्प रोपित करने निर्देश दिये। साथ ही परिसर में आने वाले आगुंत्कों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर तहसीलदार यशवीर सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो शिव प्रसाद नौटियाल, नायब नाजिर धमेंद्र सिंह पाल सहित अन्य उपस्थित थे।