स्वयं सेवियों ने कंडोलिया परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया
नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा संचालित किये जा रहे सात दिवसीय नमामि गंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को स्वच्छता की जागरूकता हेतु श्रमदान के लिए पौड़ी के प्रसिद्ध कण्डोलिया मंदिर परिसर में ले जा कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, में नमामि गंगे पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गंगा किनारे के विभिन्न गांवों के युवा पदयात्रा के माध्यम स्वच्छता के नारे लगाते हुए जिला कोषागाार से होते हुए विकास भवन से कण्डोलिया मंदिर के परिसर पहुचे। शिविराथियों द्वारा स्वच्छता पर मंदिर की दिवालो नारा लेखन किया साथ ही मंदिर परिसर के आस पास वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर 70 किलो प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया। कार्यक्रम मे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
श्रमदान कार्यक्रम के मध्य युवाओं के बीच अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढाते हुए कहा कि हमे अपने आस-पास के क्षेत्र की गंदगी को कूडा मुक्त कर स्वच्छ वातावरण का सृजन करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सके। युवा ही एक ऐसा माध्यम है जो इस मुहिम को चलाकर भारत सरकार की स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकता है।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा से लगे गांव के युवाओं को गंगा को साफ रखने के टिप्स भी दिये गये।
कार्यक्रम में पंकज नेगी, अमित बडथ्वाल, यशराज बिष्ट, वर्षा नेगी आदि उपस्थित रहे।