उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आगामी 30 अप्रैल,2022 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर में नालसा(बच्चों के मैत्रिपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
सिविल जल/सचिव जिला प्राधिकरण पौड़ी संदीप कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में क्षेत्र के लोगों की वास्तविक समस्याओं को उनके मध्य जाकर उसकी जानकारी एकत्र कर उसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग शिविर में सामिल हैं। उन्होंने आयोजित शिविर में लोगों के आवश्यक प्रमाण पत्र बनाने, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों के फार्म भरवाने तथा आम जनमानस की उक्त विभाग से संबंधित समस्यओं के निस्तारण के लिए उक्त शिविर में प्रतिभाग करने एवं आवश्यक सुविधाओं सहित विभाग का स्टॉल लगाने तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्त शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देशित दिये हैं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शिविर में निशुल्क दवा वितरण तथा कोविड टीकाकरण करवाने के निर्देश भी दिये।