जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना 2021-2022 के प्रगति तथा जिला योजना 2022-23 की विभागीय तैयारियों की समीक्षा तथा राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, 20 सूत्री कार्यक्रमों व सतत् विकास लक्ष्यों की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को विगत तीन वर्षाे के दौरान किये गये विभागीय कार्य, उनकी प्रगति तथा उन कार्याे से संबंधित सभी देनदारी का विवरण एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने ऐसे विभाग जिसमें अन्य कार्यदायी व निर्माण एजेंसीयां जुड़ी हुई हैं उन से संबंधित किये जा रहे कार्याे का विवरण 30 अप्रैल, 2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों(विधायकों) के ऐसे प्रस्ताव व कार्य जो या तो शून्य नहीं हुए तथा अभी तक लंबित हैं उनका विवरण एक सप्ताह में अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अगले 03 वर्षाे में उनके द्वारा किये जाने वाले विकास कार्याे के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिये। कहा कि कार्ययोजना में सभी विभाग अपने-अपने प्राथमिकताओं को स्पष्ट करें। जिलाधिकारी ने सतत् विकास लक्ष्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सतत् विकास लक्ष्यों के संबंध में विभागों के जो भी भौतिक लक्ष्य होंगे, उन लक्ष्यों को पूरा करने में कितना खर्च आयेगा तथा कितने लाभार्थियों को इसके तहत लाभांवित किया जाना है उन सभी का भी विवरण देने को कहा। साथ ही उन्होेंने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अपनी कार्ययोजना में मानवीय कौशल विकास, ग्रामीण स्वच्छता तथा दिन दयाल उपाध्याय जीवन ज्योति योजना के तहत लोगों को लाभांवित करने वाले घटक को भी जोड़ने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने डेरी विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प के माध्यम से लोगों को योजना की जानकारी के साथ ही लाभांवित करें। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में तैयारी के साथ आएं।