कलेक्टेªट सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में केन्द्र पोषित, राज्य पोषित, जिला योजना और अन्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
आयोजित बैठक में जिला योजना के प्रस्तावों को अधिक सत्त, समावेशी, व्यावहारिक और प्रासंगिक बनाने के निर्देश दिये, जिससे संसाधनों का बेहतर प्रबन्धन करते हुए कम वित्तीय धनराशि में भी कम समय में अधिक-से-अधिक विकासात्मक और जनकल्याणकारी लक्ष्य प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वित्तीय और भौतिक प्रगति को स्पष्ट और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकि व व्यावहारिक आधारित मूल्यांकन निगरानी और सत्यापन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए कम से कम 15 प्रतिशत बजट जिला योजना में अनुमोदित करें।
अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि स्वरोजगार हेतु चिन्हित किये गये लोगों तथा उनको स्वरोजगार प्रदान करने का लक्ष्य बनाये। जिला योजना में प्रस्ताव अधिक व्यावहारिक व प्रासंगिक रखे जो अनिवार्य रूप से एक अथवा अधिक से अधिक दो वित्तीय वर्ग में जरूय पूरा हो सके। बड़े प्रस्ताव केन्द्रीय व राज्य पोषित योजनाओं में रखे। कहा कि बजट आंवटन नियमानुसार अनिवार्य रूप से 19 प्रतिशत एस.सी.एस.पी. तथा 3 प्रतिशत टीएसपी योजना में प्राथमिकता से खर्च करें।