अपर जिलाधिकारी गढ़वाल इला गिरी ने बताया कि ऋषिकेश महायोजना-2021 का वह भाग, जो भौगोलिक रूप से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी का भू-भाग है के सम्बन्ध में व्यापक जन सामान्य से सुझावों/आपत्तियों आमंत्रित किये जाने व प्राप्त आपत्तियों/सुझावों पर विस्तृत सुनवाई एवं स्थल निरीक्षण/परीक्षण कर, अपना मंतव्य एवं संस्तुति शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है।
अपर जिलाधिकारी इला गिरी ने बताया कि प्रस्तावित ऋषिकेश महायोजना-2031 का वह भाग जो भौगोलिक रूप से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी का भू-भाग है के सम्बन्ध में व्यापक जन-सामान्य से दिनांक 16 जून, 2022 को अपराहृन 05ः00 बजे तक सचिव, कार्यालय जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी एवं कार्यालय क्षेत्रीय जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण यमकेश्वर में सुझाव/आपत्तियां आमंत्रित की जाती है। निर्धारित तिथि/समय तक प्राप्त सुझावों/आपत्तियों पर शासन द्वारा गठित जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा दिनांक 17 जून, 2022 को अपराहृन 02ः00 बजे से स्थान कार्यालय नगर पंचायत स्वार्गाश्रम/जोंक में सुनवाई की जायेगी। निर्धारित तिथि/समय उपरान्त प्राप्त आपत्तियों/सुझावों पर विचार नही किया जायेगा। प्रस्तावित महायोजना-2031 से सम्बधित प्रारूप का अवलोकन जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय पौड़ी एवं क्षेत्रीय कार्यालय यमकेश्वर में किया जा सकता है।