भट्टीगांवः कैद हुआ गुलदार, लेकिन पटरी पर नहीं लौट पाया आम जन जीवन
गत दिवस पाबौ ब्लाक के भट्टीगांव में लगे पिंजरे में एक गुलदार कैद होकर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पहुंच गया है। लेकिन बावूजद इसके यहां दहशत का आलम आज भी बना हुआ है। गुलदार के खौफ से बेटरी हुआ आम जन जीवन यहां पटरी पर नहीं लौट पाया है।
यह बात वन विभाग के जानकारों से लेकर आम जन की भी समझ से परे है कि पिंजरे में कैद हुए पंजे क्या वहीं हैं जिन्होंने कुछ दिवस पर एक ग्रामीण महिला को तब मार डाला था जब वह अपने घर में दीया बाती करने जा रही थी। फिलहाल किसी के पास इसका ठीक से जबाब नहीं है।
भट्टीगांव में गुलदार के कैद होने के मसले पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि ग्रामीणों के मुताबिक यहां गांव के आसपास और गुलदार भी दिख रहे हैं। यही कारण है कि ग्रामीणों को दहशत से निजात नहीं मिल पा रही है। और खौफजदा जिंदगी पटरी पर नहीं लौट पा रही है। क्योंकि जरा भी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।
बहरहाल वन विभाग भी इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। ग्रामीणों को ही एहतियातन जरूरी सतर्कता बरतनी होगी। वन विभाग के अधिकारियों को भी कोई ठोस रणनीति बनानी होगी।