राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल स्वीकृत करने हेतु 02 जुलाई से 21 जुलाई, 2022 तक समस्त विकासखण्डों के चिन्हित बैंक शाखाओं में ऋण मेलों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऋण वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने व शासन द्वारा प्राप्त ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति समयान्तर्गत पूर्ण करने के लिए चिन्हित बैंकों में ऋण मेलों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकासखंड के खंड विकास अधिकारियों को ऋण मेलों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंक शाखाओं में लम्बित आवेदन पत्रों को ऋण मेले में स्वीकृत एवं वितरण करना तथा ऋण मेला कार्यक्रम आयोजन के दौरान भारत सरकार, उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड- 19 के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करते हुए ऋण मेलों का आयोजन करें। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक पौड़ी को निर्देशित किया कि समस्त बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए ऋण मेले के अन्तर्गत लक्ष्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।