विकास भवन सभागार में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य जी को विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा कार्मिकों ने विदाई तथा शासन ने उनका स्थानांतरण होने पर उनको शुभकानाएं दी। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान तथा अन्य अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपने कार्यो व दायित्वों व अनुभवों को साझा किया गया तथा निर्वतमान मुख्य विकास अधिकारी को बहुत ही सहज, हंसमुख, विनम्र व बेहतर मार्ग दर्शक बताया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ने कहा कि निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी हर कठिन कार्यो को बहुत ही आसान व सहज बना देते थे। उन्होंने अपने अनुभव में उपस्थित कार्मिकों को उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने कार्य संपादन में उपयोग करने को कहा। जिससे अधिकाधिक जनहित के उद्देश्यों की प्राप्ति हो सके। इस दौरान निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानांतरण तथा दायित्व संपादन बदलना शासन की प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने सभी को सहज रहने, चेतन्य रहने, सभी को स्वीकार करने, अच्छा स्त्रोता बनने व अपनी सर्वांगिक क्षमता से अपने दायित्वों के संपादन का संदेश दिया। जिससे संविधान की मौलिक भावना के अनुरूप सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के मूल उद्देश्यों की अधिकाधिक प्राप्ति संभव हो सके तथा विकास के अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा में सामिल किया जा सके।