आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक जनोपयोगी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं को संचालित करते हुए आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के आमजनमानस में राष्ट्र के प्रति समर्पण, देशभक्ति एवं आस्था का भाव पैदा करने के लिए देशभर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त को जनपद के समस्त घरों पर 20-30 इंच का राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित विभागों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शहरी विभाग, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, महिला शसक्तिकरण एवं बाल विकास, आयुष विभाग, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, चिकित्सा विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल संपादन हेतु जनपद स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा नगर निकाय स्तरीय समिति गठित की है। जिसमें जनपद स्तरीय में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष व जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सदस्य नामित किये हैं। साथ ही विकासखंड स्तर पर संबंधित तहसीलदार अध्यक्ष, संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, संबंधित कोषाधिकारी व सहायक विकास अधिकारी सदस्य तथा नगर निकाय स्तर पर संबंधित उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता लोनिवि, नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व संबंधित कोषाधिकारी सदस्य नामित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वर्णित कार्यक्रम हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कार्यक्रम संपादित कराना सुनिश्चित करें।