पौड़ीः जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार पौड़ी में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को कार्यक्रम तथा विभिन्न योजनाओं सहित अन्य की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करते समय नेहरू युवा केंद्र के सदस्य टोपी तथा टीशर्ट पहनना सुनिश्चित करें, जिससे सदस्यों की अलग से पहचान हो सके।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त संचालित योजनाओं को एक बुकलेट में छपवाना सुनिश्चित करें तथा नेहरु युवा केंद्र को उपलब्ध कराएं। जिससे नेहरू युवा केंद्र हर गांव में बुकलेट वितरित कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे सकेंगे। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग तथा निर्वाचन विभाग से बुजुर्ग लोगों का डाटा लें तथा नेहरू युवा केंद्र से जुड़े सदस्यों के माध्यम से बुजुर्ग लोगों को नाम व हस्ताक्षर लिखना/सिखाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए भविष्य में चुनाव संबंधी जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, उनके लिए बूथों का चिन्हिकरण किया गया है, ताकि बूथों पर भीड़ न हो। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का चिन्हिकरण नेहरू युवा केन्द्र एवं निर्वाचन विभाग के माध्यम से कराया जायेगा। जो दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते हैं, उनका लिए बैलेट पेपर के माध्यम चुनाव कराया जायेगा, जिससे जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। कहा कि इस चुनावी वर्ष में जनपद का लक्ष्य अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को पंजीकृत कर चुनावी प्रक्रिया में शामिल करना है, ताकि युवा लोकतंत्रिक व्यवस्था में बड़े स्तर पर प्रतिभाग कर सके। इसके लिए स्वीप के माध्यम से कार्ययोजना बनाई जा रही है, उसमें विभिन्न विभाग विभागीय स्तर पर कार्ययोजना बनायेंगे।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गत वर्ष किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला युवा कल्याण अधिकारी शेलेन्द्र भट्ट, एसीएमओ डॉ. ए.के. तोमर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, डीपीआरओ एम.एम. खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बनग्याल, डीओ पीआरडी गणेश थपलियाल, सहायक प्रबन्धक उद्योग माधो सिंह रावत, एचएनबीयू एनसीसी पौड़ी डॉ. सी.बी. कोटनाला, परम योगम्बर पोली, जिला सचिव भारत स्काउट केशर सिंह असवाल, पूर्व सभासद अरविन्द कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।