जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने विकासखंड जयहरीखाल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कार्मिकों को अलग-अलग जिम्मेदारी देना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण पंजिका, लेखा पंजिका, संपति पंजिका, डिस्पैच रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पंजिका, सेवा नियमावली पुस्तिका, संदर्भ पंजिका उपस्थित पंजिका तथा भ्रमण पंजिका का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान पंजिकाओ में खामियां पाये जाने पर, जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी की फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों को जो कार्य दिया गया है उनकी सूची चस्पा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विकास खंड कार्यालय जयहरीखाल का निरीक्षण कर, सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में दस्तावेजों का रख रखाव तथा साफ-सफाई सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पंजिकाओं के कागज फटे मिलने पर खंड विकास अधिकारी की फटकार लगाते हुए कहा की पंजिकाओं को सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। कहा कि उपलब्ध भूमि की पैमाइस कर मार्किंग करें। इसके अलावा 04 कार्मिकों की सेवा पुस्तिका अपडेट नही पाई गई जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि सभी सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त फील्ड कर्मचारियों का नाम भी उपस्थिति पंजिका में दर्ज तथा जो भी निरीक्षण उनके द्वारा किया जाता है उसे सत्यापित करना सुनिश्चित करें। वहीं विधायक निधि का निरीक्षण करते हुए 35 कार्य हैं, जिसमें 09 पूर्ण व 26 कार्य प्रगति पर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लक्ष्य के सापेक्ष 08 कार्य पूर्ण व शेष पर कार्य चल रहा है तथा मनरेगा के कार्य शत प्रतिशत पूर्ण पाए गए। उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यों को समय पर पूर्ण करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी स्मृता परमार, खंड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।