पौड़ी जिले के अंतर्गत सक्षम कोटद्वार नगर इकाई ने दिव्यांग बच्चों के संग मनाया रक्षाबंधन ( रक्षासूत्र) कार्यक्रम। सक्षम कोटद्वार नगर इकाई के अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी की अध्यक्षता एवम संरक्षक श्री गिरिराज सिंह रावत जी के संरक्षण में आयोजित इस रक्षासूत्र के कार्यक्रम में छोटे छोटे दिव्यांग बच्चों को रक्षासूत्र पहनाकर उपहार व जलपान, मिष्ठान आदि प्रदान किया गया। कोटद्वार के बालसोड स्थित संगम वेडिंग पॉइंट में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम के कला प्रकोष्ठ के प्रमुख व दृष्टिबाधित दिव्यांग निर्मल द्वारा गाये गए गीत से हुआ।
इस अवसर पर सक्षम की सहयोगी गर्विस संस्था द्वारा दिव्यांग निर्मल को पांच हजार रुपये की नगद राशि उनके यू ट्यूब चैनल को बनाने के लिये प्रदान किये गए। प्रभा फाउंडेशन के सविता खंडूड़ी जी द्वारा 28 दिव्यांग बच्चों को पानी की बोतलें भेंट की गई।
सक्षम के रक्षासूत्र कार्यक्रम में सक्षम के जिला सह सचिव श्री सुंदर लाल जोशी जी, नगर सचिव श्री विपुल उनियाल जी, जिला प्रचारक श्री राहुल जी, श्री सुदीप बौंठियाल जी, कर्नल राजेन्द्र बड़थ्वाल जी, श्रीमती पिंकी खंतवाल जी, जिला सह महिला प्रमुख श्रीमती सिमरन बिष्ट जी, नगर महिला प्रमुख श्रीमती आरती खंतवाल जी, सह महिला प्रमुख श्रीमती सुमित्रा नेगी जी, श्री गोविंद डंडरियाल जी, श्री कर्मवीर सिंह जी, श्री गौरव जोशी जी, श्री नितिन दिवाकर जी, श्रीमती कविता मलासी जी सहित दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर 75 वे वर्षगांठ पर अभी को तिरंगा राष्ट्रध्वज प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सक्षम प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी भी उपस्थित यह। कार्यक्रम का संचालन श्री सुंदर लाल जोशी जी द्वारा किया गया।