पर्यटकों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ और रिसोर्ट संचालक
19 अगस्त की देर रात भारी बरसात के चलते विधानसभा यमकेश्वर के मोहनचट्टी एरिया के शिव विला और सिल्वर रिवर रिसॉर्ट में 24 पर्यटक फंसे हुए थे, जिनको राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और शिव विला रिसोर्ट के संचालक चेतन तथा स्थानीय सरकारी मशीनरी के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
शिव विला रिसोर्ट के संचालक चेतन द्वारा पिछले 2 दिनों से एसडीआरएफ और स्थानीय रेस्क्यू टीम को पर्यटकों को रेस्क्यू करने में बहुत सहायता की जिसकी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , एसडीआरएफ तथा संबंधित पर्यटकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। दूसरी ओर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दिन-रात स्वयं डटकर आपदा राहत कार्य, रेस्क्यू, प्रभावित लोगों के सुरक्षित विस्थापन, उनके खाने-पीने, आवास, चिकित्सा, जरूरी ईंधन तथा उनको जरूरी सहायता प्रदान करने का नेतृत्व कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक स्थानों से लगातार अपडेट ली जा रही है साथ ही अवरुद्ध हुए सड़क मार्गों व विद्युत संचार सुविधाओं को बहाल कराने के लिए अतिरिक्त माननीय संसाधनों और अन्य संसाधनों को तैनात करने के निर्देश दे रहे हैं तथा प्रभावितों के जनधन की किसी भी प्रकार की हानि होने पर तत्काल उनको मुआवजा और जरूरी आर्थिक सहायता के भी निर्देश दिए गए हैं।