उत्तराखण्ड राज्य में औद्यानिकी के समग्र विकास हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा CARE INDIA SOLUTIONS FOR SUSTAINABLE DEVELOPMENT, New Delhi} द्वारा साझा रूप से कार्य करने की पहल की गई है। इसी पहल के तहत विभाग एवं उक्त संस्था के मध्य MoU किया जाना है, जिसकी प्रस्तावित तिथि दिनांक 22 अगस्त, 2022 पूर्वाह्न 11ः45 विधान सभा भवन में श्री गणेश जोशी, माननीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड के कक्ष में निर्धारित की गई है।
CARE INDIA SOLUTIONS FOR SUSTAINABLE DEVELOPMENT, New Delhi } औद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य के अधिकांशतः जनपदों में कार्य करेगी एवं नई तकनीक को विभाग के माध्यम से लाने का कार्य करेगी। उक्त संस्था द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी औद्यानिकी के क्षेत्र मंे अग्रणी कार्य कर रही है।
उत्तराखण्ड राज्य में औद्यानिकी के समग्र विकास हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा CARE INDIA SOLUTIONS FOR SUSTAINABLE DEVELOPMENT, New Delhi } द्वारा साझा रूप से कार्य करने की पहल की गई है। इसी पहल के तहत विभाग एवं उक्त संस्था के मध्य MoU किया जाना है, जिसकी प्रस्तावित तिथि दिनांक 22 अगस्तए 2022 पूर्वाह्न 11ः45 विधान सभा भवन में श्री गणेश जोशी, माननीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड के कक्ष में निर्धारित की गई है।