ए.आइ.सी.सी. सदस्य राजपाल बिष्ट ने कांग्रेस जनों ब्लाक कांग्रेस सतपुली के अध्यक्ष भाई कीरत सिंह रावत, व्यापार मंडल सतपुली के अध्यक्ष भाई जयदीप नेगी, प्रधान बौंसाल विकास रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत विजेंद्र सिंह, भाई देवेंद्र नेगी, पानसिंह रावत जी के साथ जनपद पौड़ी के विकासखंड एकेश्वर के तहसील सतपुली के ग्राम नौगांव में श्री ताजवर सिंह जी के घर जाकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। कोटद्वार में चल रही गढ़वाल मंडल की अग्निवीर भर्ती से निराश होकर लौटे इस परिवार का सहारा बनने का ख्वाब देख रहे 22 वर्षीय सुमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने ईश्वर से कामना की, कि परिवार को इस असीम दुख को सहने की सामर्थ्य प्रदान करें तथा सुमित को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ।
उसके बाद सतपुली पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस शुरू से नरेंद्र मोदी जी की अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रही है। यह भर्ती योजना देश के युवाओं के साथ एक छलावा है। कोटद्वार में बीआरओ लैंसडाउन 18 से 31 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती कर रहा है और शामिल होने वाले अभ्यर्थी, इस भर्ती से शिकायतें कर रहे हैं।
1- युवाओं के लिए दौड़ के लिए चुना गया मैदान भारी बारिश के कारण दलदल हो गया, जिससे अभ्यर्थी दौड़ नहीं पा रहे थे।
2- एक साथ 300 युवाओं को दौड़ाया जा रहा है और 1600 मीटर दौड़ को 5 मिनट 40 सेकंड से पहले ही खत्म करके केवल प्रथम 8 से 10 युवाओं को लेकर बाद के सफल अभ्यर्थियों को असफल कर दिया जा रहा है।
3- शारीरिक कद भी 163 सेंटीमीटर की जगह 168 से 170 सेंटीमीटर कर दिया गया है, इससे पूर्व की भर्तियों में पहाड़ी क्षेत्रों में जहां 20% से 25% अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल होते थे, अब अग्निवीर में मात्र 3% से 4% अभ्यर्थी ही सफल हो पा रहे हैं। इन अनियमितताओं से अभ्यर्थियों में घोर निराशा एवं असंतोष व्याप्त है। और वे आत्महत्या तक करने को विवश हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री सतपाल महाराज जी धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने चाहे पार्टी और सरकार में अपनी उपेक्षा की अंदरूनी राजनीति के तहत ही सही पर अग्निवीर भर्ती योजना में चल रही अनियमितताओं पर अपनी बात रखी, जबकि रक्षा मंत्रालय में रक्षा-राज्यमंत्री का पद संभाल रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में नैनीताल लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे “अजय भट्ट जी” गढ़वाल मंडल भर्ती केंद्र कोटद्वार में अभ्यर्थियों के साथ हो रहे अन्याय को अनदेखा कर रहे हैं।
बिष्ट ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि राज्य में युवा मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार कर रही भाजपा युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को कितना गंभीरता से ले रही है कि उसके युवा मुख्यमंत्री “पुष्कर धामी जी” इन अनियमितताओं पर आंखें मूंद कर बैठे हैं, जबकि वह दिल्ली में अन्य मंत्रियों से भेंट करके वापस देहरादून आए पर रक्षा मंत्री से इस विषय पर मिलना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा।
राजपाल बिष्ट ने कहा कि अग्निपथ युवाओं के भविष्य के साथ छलावा और अन्याय है। और रक्षामंत्री भारत-सरकार “राजनाथ सिंह जी” से आग्रह हैं कि इस भर्ती को निरस्त कर पुराने पैटर्न पर सेना भर्ती की जाय, जिससे वीर प्रसूता धरा उत्तराखंड की “गढ़वाल राइफल”, “कुमाऊँ रेजीमेंट”, और “गोरखा रेजिमेंट” की गौरवशाली सैन्य परंपरा को जिंदा रखा जा सके। साथ ही पुरानी भर्तियों वायुसेना आदि में सफल हुए युवाओं को जिन्हें ग्रीन कार्ड मिल चुका हैं अतिशीघ्र नियुक्ति दी जाय।।