एसजीएचएस के लाभार्थियों के लिए बाहरी प्रांतों में भी कैशलेस उपचार की सुविधा
नई दिल्ली, हरियाणा, नोयडा के नामी अस्पतालों में हो रहा है कैशलेस उपचार
देहरादून राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरणः
आयुष्मान योजना के अंतर्गत संचालित राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य योजना में राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी गई व्यवस्थाओं को अब और विस्तारित किया गया है।
राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को प्रदेश के बाहरी प्रांतों के निजी अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार सुविधा मिल रही है। इन निजी अस्पतालों मंे प्रांत से बाहर गुड़गांव, नई दिल्ली व नोयडा के नामी अस्पताल शामिल हैं।
मौजूदा समय में राज्य में मौजूदा समय में 102 सरकारी व 123 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त उपचार की व्यवस्था है। सामान्य लाभार्थियों के लिए पांच लाख तक प्रति-वर्ष प्रति-परिवार मुुफ्त उपचार की सुविधा है। जबकि राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य येाजना के अंतर्गत किसी भी लाभार्थी के उपचार पर आने वाले खर्च की कोई सीमा नहीं है। यहां लाभार्थी को ओपीडी आईपीडी सभी जगहों पर कैशलेस सुविधा मिलती है।
इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों लिए देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल व कनिष्क सर्जिकल सुपर स्पेशलिटी में कैशलेस की सुविधा है। वहीं प्रदेश से बाहर धर्मशिला नारायण सुपर स्पेशलिटी नई दिल्ली, मेदांता द मेडिसिटी गुड़गांव हरियाणा, मैट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट इंसीट्यूट नोयडा व जेपी हेल्थ केयर में भी राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को कैशलेस उपचार की सुविधा योजना के अंतर्गत मुहैया कराई जा रही है।
बड़ी तादाद में राज्य कर्मचारी योजना के लाभार्थी प्रदेश व प्रदेश से बाहर के निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा का लाभ ले रहे हैं।