प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी राजेन्द्र शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर रामनगर-कोटद्वार कण्डी मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के स्तर पर कार्रवाई करने एवं सडक मार्ग में आवागमन यथावत रखने का अनुरोध किया है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह ने कहा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रामनगर-कोटद्वार कण्डी सड़क दोनों मण्डलों क्रमशः कुमाऊं मण्डल एवं गढ़वाल मण्डल को जोड़ने वाली लाईफ लाईन कहलाती है, जिसका निर्माण दोनों मण्डलों की जनता के हित में नितांत आवश्यक है। रामनगर-कोटद्वार कण्डी मोटर मार्ग के निर्माण की मांग दोनों मण्डलों की जनता द्वारा कई वर्षों से की जा रही है तथा इसके लिए दोनों मण्डलों की जनता द्वारा कई आन्दोलन भी चलाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से न केवल देहरादून वाया कोटद्वार से रामनगर तक लगभग 100 कि.मी. की दूरी कम होने के कारण समय एवं ईधन की बचत होगी अपितु उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों को उत्तर प्रदेश राज्य में प्रवेश न करने के कारण टैक्स का बोझ भी नहीं पड़ेगा। सड़क निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से 250 पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई थी परन्तु मंत्रालय द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही स्थानीय जनता द्वारा सरकार से यह भी वादा किया गया है कि हम 250 पेड़ों के बदले 1000 पेड़ लगवायेंगे तथा हमेशा की भांति पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
राजेन्द्र शाह ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश का कुल 67 प्रतिशत भूभाग (कुल क्षेत्रफल 53, 483 वर्ग कि.मी. मे से 35, 656 वर्ग कि.मी.) वनाच्छादित है। प्रदेश के विकास एवं सड़क निर्माण जैसी जनहित की योजनाओं को पर्यावरणीय मंजूरी मिलने में वर्षों इंतजार करना पड़ रहा है जिसके चलते निर्माण की लागत भी कई गुना बढ़ चुकी है। राजनैतिक जनप्रतिनिधियों तथा कई सामाजिक संगठनों द्वारा विगत 18 वर्षों से इस मार्ग के निर्माण हेतु लगातार पत्राचार किया जा रहा है तथा मेरे द्वारा केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को लगातार पत्राचार करने के उपरान्त भी उत्तराखण्ड राज्य के लाखों लोगों की इस अत्यधिक महत्वपूर्ण समस्या की अनदेखी की जा रही है जिससे प्रदेशवासियों को वनाच्छादित क्षेत्र एवं पर्यावरण अब अभिशाप लगने लगा है। उन्होंने कहा कि दोनों मण्डलों की जनता द्वारा अभी तक जिस वन मार्ग का आवागमन के लिए उपयोग किया जा रहा है उसे पाखरो टाईगर सफारी के लिए बन्द करने के आदेश जारी किये गये हैं जो कि जनहित में नहीं है। विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि कण्डी रोड को चालू रखने अथवा बन्द करने का निर्णय राज्य सरकार ले सकती है।
राजेन्द्र शाह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के शहीदों की राज्य के विकास के लिए की गई कुर्बानी का सम्मान करते हुए रामनगर-कोटद्वार कण्डी मोटर मार्ग के निर्माण हेतु व्यक्ति रूचि लेते हुए सडक की अविलम्ब स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने तक सडक पर आवागमन यथावत रखने के भी निर्देश दिये जाय।