’’ रांसी स्टेडियम के निर्माण कार्यो की प्रगति में तेजी लाएं’’
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के द्वितीय चरण में बनाये जा रहे स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट तथा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के लिए चयनित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने खेल अधिकारी को संबंधित कार्य का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणदायी संस्था को निर्देशित किया कि यदि कार्य में मजदूरों की संख्या कम है तो मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य को जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट की जानकारी लेते हुए उसके अनुरूप हुए कार्य की जानकारी भी ली। उन्होंने स्टेडियम में अतिरिक्त कार्य जो होने थे उसको भी प्रस्ताव में शामिल करने तथा जितने भी अतिरिक्त फंड के आवश्यकता होगी उसको भी प्रस्ताव में डिमांड स्वरूप शामिल करने के निर्देश दिये।
’’जिला अस्पताल परिसर में सैनिटेशन व्यवस्था को बेहतर करने के दिये निर्देश’’
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, कोविड मरीजों को समर्पित इत्यादि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड (पुरूष व महिला) का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से मुलाकात कर प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन व इलाज से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पानी के आरओ की गुणवत्ता जांची तथा नियमित अंतराल पर सफाई करने के निर्देश दिये। एक वार्ड से दूसरे वार्ड में मरीज को ले जाने के लिए बनाए गये ढाल (स्लॉप) का भी अवलोकन किया। अस्पताल परिसर में बायोमेडिकल वेस्ट सुविधा नियमित तरीके से नहीं की जा रही थी तथा अस्पताल के परिसर में दो पुराने खराब वाहन पाये गये और अनावश्यक सामाग्री अस्त व्यस्त पाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने सक्त चेतावनी देते हुए तत्काल खराब वाहनों की निलामी करने बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित और बेहतर तरीके से निपटान करने तथा परिसर को साफ सुथरा करने के निर्देश दिये।
‘‘जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित शौचालय की फिनिशिंग व पेंटिग सुधारने के दिये निर्देश’’
जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को कार्यालय के पुराने बोर्ड को हटाने के निर्देश दिये तथा निर्वाचन से जुड़े दस्तावेजों को बेहतर तरीके से रखने को कहा। साथ ही शौचालय की खराब फिनिशिंग तथा पेंटिग ठीक करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा उन्होंने प्रेक्षागृह के निरीक्षण के दौरान दर्शकदीर्घा, स्टेज लाइटिंग, सांउड सिस्टम तथा सांस्कृतिक प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए व्यापक साफ-सफाई के निर्देश दिये।
Slider