फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन
पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष कुमार चौहान ने बताया कि जनपद के समस्त नागरिकों/मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर जनपद की सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (36- यमकेश्वर, 37-पौड़ी (अ.जा.), 38 श्रीनगर, 39-चौबट्टाखाल 40-लैन्सडौन तथा 41 कोटद्वार) की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का दिनांक 09.11.2022 को आलेख्य प्रकाशन किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष प्रत्येक बीएलओ 09 नवंबर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियों दिनांक 19 व 20 नवंबर एवं 03 व 04 दिसंबर (शनिवार व रविवार) को भी अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10रू00 बजे से अपरान्ह 05रू00 तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी भारतीय नागरिक जिन्होंने 01.01.2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हो, के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने हेतु प्रारूप-6 (रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, पते एवं आयु के प्रमाण पत्र की छाया प्रति सहित), सूची में अकित नाम हटाने हेतु प्रारूप-7, मतदाता सूची में फोटो पहचान पत्र में अंकित प्रविष्टि को शुद्ध करने, खोये हुये पहचान पत्र को पुनः निःशुल्क बनाने, उसी विधान सभा में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में अथवा एक विधान से दूसरे विधान सभा में शिफ्ट करने हेतु प्रारूप-8 पर अपना आवेदन, अपने से संबंधित मतदेय स्थल पर जाकर बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे प्रवासी भारतीय नागरिक (एनआरआई) जिन्होंने अभी तक विदेशों में नागरिकता ग्रहण नहीं की है वह भी अपना नाम प्रारूप-6। द्वारा पासपोर्ट में अंकित पते पर दर्ज करवा सकते हैं। ऐसे मतदाता जो कि स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर अपने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाना चाहें वह अपना आधार नम्बर प्रारूप 6ख में आवेदन कर दर्ज करवा सकते हैं।