पौड़ी में वकीलों का कार्य बहिष्कार, न्यायिक कार्य प्रभावित
पौड़ी। जिला अधिवक्ता संघ ने बार काउंसिल उत्तराखंड के आवाहन पर आज न्यायिक कार्यों से विरत रहे। यहां वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।
ज्ञात हो कि बार काउंसिल उत्तराखंड ने कथित रूप से अधिकांश न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमामय व्यवहार न होने के विरोध में आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार का आवाहन किया था। उसी के अनुपालन में जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य बहिष्कार किया व अधिवक्ता संघ कार्यालय में धरना दिया।
इस अवसर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मेहरवान सिंह भंडारी, पूर्व अध्यक्ष आशीष जदली, सचिव आमोद नैथानी, पी एस नेगी, गजेन्द्र सिंह, दिगपाल सिंह नेगी, लक्ष्मी रावत, के पी मैठाणी, मुकेश जुयाल सहित कई अधिवक्ता गण शामिल रहे।
वहीं,हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के प्रदेश कैबिनेट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मेहरवान सिंह भंडारी ने इसे उचित कदम बताया। उन्होंने कहा कि इसमें वादकारियों के साथ साथ अधिवक्ताओं का हित है।