जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर अगामी 07 दिसम्बर, 2022 को जनपद के नैनीडांडा विकासखण्ड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्थानीय/क्षेत्रीय व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी/लाभ प्रदान किया जायेगा।
अगामी 07 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे विकासखण्ड नैनीडांडा प्रांगण में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर के संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन स्थल पर विभागीय स्टाल/प्रदर्शनी लगाते हुए शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर में स्वास्थ्य कैम्प एवं कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज कैम्प लगवायें, जिससे बहुउद्देशीय शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ कोविड टीकाकरण किया जा सके।
Slider