पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर उछल रहे एक मसले को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से मजार निर्माण के लिए दो लाख की राशि दी है। मामला उछाले जाने के पीछे मंसा क्या है इस बात का तो अभी ठीक से खुलासा नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से इस मामले को मुद्दा बनाया जा रहा है वह हर किसी के समझ से परे हैं।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह बात चल रही है कि विधायक पोरी ने दो लाख की राशि मजार की के लिए दी है। कुछ लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं तो कुछ लोग एक वर्ग विशेष हिमायत बताते हुए कमेंट कर रहे हैं। बात निकली है तो विधायक ने भी इस पर अपनी राय स्पष्ट की है।
मीडिया से मुखातिब होकर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि मजार के लिए राशि दिए जाने की बात सरासर गलत है। उस राशि से टीन शेड का निर्माण होना है। कुछ लोग बेसिर पैर की बातें कर भ्रम की स्थितियां पैदा कर रहे हैं।
बता दें कि कल्जीखाल क्षेत्र में एक दो गांव में कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के हैं। हालांकि वह जितना इस्लाम को मानते हैं उतना ही वह हिंदू धर्म को भी तवज्जो देेते हैं। उनका रहन सहन ऐसा नहीं है जिसे हटकर कहा जा सके। वह दशकों से वहां रह रहे हैं। ऐसे में यदि मजार के सौंदर्यीकरण को लिए योजना बनाई जाती है तो उसे अगल से नहीं देखा जाना चाहिए।
विधायक ने कहा कि यह बात गलत है। इस तरह की हरकतों से परहेज किया जाना चाहिए।