जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा वर्चुवल माध्यम से मुख्य देय और विविध देय की वसुली के संबंध में सभी तहसीलों की समीक्षा बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि विविध राजस्व वसूली की प्रगति तेजी से बढ़ायें। उन्होंने जनपद के बड़े बकायादारों को विशेष रूप से फोकस करते हुए वसुली की प्रगति बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी भी इसमें व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रगति बढ़ाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि पिछली बैठक में जिन 10 राजस्व संग्रह अमीनों का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये थे, उनकी हाल की प्रगति का पुनर्मुल्याकन करते हुए देखें कि जिस अमीन ने प्रगति में अपेक्षित सुधार कर लिया है, उनका वेतन बहाल किया जाए जबकि निम्न प्रगति वालों के वेतन पर संतोषजनक प्रगति आने तक रोक लगायी जाये। शासन द्वारा जनपद को राजस्व वसुली के दिये गये लक्ष्य 75 प्रतिशत के सापेक्ष अभी तक 74 प्रतिशत वसुली की चुकी है। इसमें तहसील थलीसैंण की राजस्व वसुली सर्वाधिक 92 प्रतिशत है जबकि सतपुली की 68 प्रतिशत है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी व अजयवीर सिंह जबकि उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, संदीप कुमार सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार वर्चुवल माध्यम से बैठक से जुड़े थे।