उत्तराखंड

नौगांव में भूस्खलन से भारी क्षति, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी

बीते देर रात को विकासखण्ड खिर्सू के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव में अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से हुए नुकशान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि नुकशान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करें तथा 24 घण्टे के अन्दर प्रभावितों को मुआवजा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए मृत तथा चोटिल पशुओं की जानकारी ली। भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से गाय, बकरी, बेल, गोशालाओं तथा अन्य का नुकशान हुआ है। उन्होंने उपजिलाधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, पेयजल लाइन, पुस्ता, सड़क की मरम्मत करना सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने नौगांव गांव पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को आपदाग्रस्त क्षेत्र में नीचे रह रहे परिवार को स्थिति सामान्य होने तथा मकान के पास मलबे हटाने तक पंचायत भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र में झूल रहे पेड़ से नुकशान को देखते हुए काटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गांव की सिंचित व असिंचित भूमि में क्षतिग्रस्त फसल का आंकलन कर मुवावजा देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को मृत मवेशियों के पोस्ट मार्डम करने के भी निर्देश दिए।
बीते देर रात को नौगांव में हुई भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से 51 बकरी, 03 गाय, 01 बछड़ा एवं 02 जोड़ी बैल मृत हुए, जबकि 01 दुधारू गाय व 01 बछड़ा घायल हैं। इसके साथ ही 04 गोशालाएं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं। एसडीआरएफ, राजस्व विभाग व पशु पालन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे मवेशियों की खोज में जुटे रहे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एसएस राणा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार बर्तवाल, नायब तहसीलदार चाकीसैंण गिरीश चन्द्र पोखरियाल, कानूनगो चाकीसैंण यशोधनन्द बड़थ्वाल, उप निरीक्षक एसडीआरएफ ममता मखलोगा, क्षेत्रीय पटवारी सुनील कुमार, चन्द्र मोहन, ग्राम प्रधान गंगोत्री देवी, वीर सिंह, सोबत सिंह, दयाल सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *