पौड़ी: स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी के समस्त विकास खंडों में आशा तथा एएनएम के माध्यम माध्यम से आम जन को जागरूक करने हेतु संवाद कार्यक्रम के साथ ही ब्लॉक स्तर पर स्कूली छात्र एवं छात्रों द्वारा जनजागरूकता रैलियों गोष्ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के अंतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की जानकारी प्रदान की गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जनपद में पूर्व की अपेक्षा अब लिंगानुपात की स्थिति में सुधार हुआ है जिसमे वर्तमान में लिंगानुपात का आंकड़ा प्रति 1000 पर 957 है उनके द्वारा कहा गया की हमे बालिकाओं के साथ भेदभाव को छोड़ कर बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ ही आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर देना है साथ ही बालिकाएं अपने कानूनी अधिकारों के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक रहें।विभाग द्वारा भी समय समय पर सामाजिक संस्थाओं एवम अन्य विभागों के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है साथ ही जनपद के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।