उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक अच्छी खबर आई है। यहां सरकार आर्थिकी समृद्धि के लिए सराहनीय प्रयास करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सरकार की अगले दो साल में उत्तराखंड में 50 हजार पॉली हाउस बनाने की योजना है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की मदद से इन पॉली हाउसों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पॉली हाउस योजना क्रियान्वयन से उत्तराखंड के किसानों को लाभ मिलेगा। उत्पादन में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।