पौड़ी। (देवेन्द्र बिष्ट) जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मेहरवान सिंह भंडारी के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और अपनी मांगो के संदर्भ में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के मंडल मुख्यालय के दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन विभिन्न संगठनों ने उनसे मुलाकात की। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मेहरवान सिंह भंडारी के नेतृव में मुख्यमंत्री से मिला, और उन्हें जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं की समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन में रखी समस्याओं के सार्थक निदान करने की बात कही।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में अधिवक्ताओं को चैंबर, मीटिंग हॉल बनाए जाने, आयुक्त व अपर आयुक्त कोर्ट को मण्डल मुख्यालय से सुनवाई किए जाने, राजस्व परिषद सर्किट बेंच नियमित रूप से बैठक किए जाने, गैंगस्टर, भ्रटाचार अधिनियम, विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वादो के लिए गढ़वाल मण्डल में देहरादून और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों के लिए पौड़ी में न्यायालय सृजित करने, जिले के जूनियर अधिवक्ता के लिए पांच वर्ष तक दस हजार भत्ता देने व अधिवक्ता संघ पौड़ी की कल्याण निधि में एक करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की गई है।
इस मुलाकात में बार अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष राकेश सामवेदी, आमोद नैथानी, आशीष जदली, महेश बलूनी, अभिषेक सजवाण, महेंद्र असवाल, अनुसूया प्रसाद उनियाल, वाई डी भट्ट, पी एस नेगी, अतुल पोखरियाल आदि अधिवक्ता शामिल रहे।