देहरादूनः प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में जिला चिकित्सालय देहरादून के दंत विभाग की टीम द्वारा निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया।
यहां वृद्धआश्रम में सभी मरीजों को का डेंटल चेकअप किया गया। किसी को कोई किसी प्रकार की दंत संबंधी परेशानी थी तो उसके लिए उनको निशुल्क औषधि वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त रोगी को एवं अन्य कर्मचारियों को माउथ वास प्रदान किया गया
शिविर में जिला चिकित्सालय देहरादून के वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ पंकज कोहली ,परामर्शदाता दंत डॉ शोभित पाल सिंह एवं उनकी टीम में शामिल डेंटल हाइजीनिस्ट श्री सत्येंद्र रावत श्री मधुसूदन तथा श्री गौरव कुमार ,एवम कक्ष सेवक श्री शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्रतिभाग किया गया
डॉ पंकज कोहली एवं डॉ शोभित पाल द्वारा दंत रोगों से संबंधित जानकारी दी गई।
प्रेम धाम आश्रम की इंचार्ज सिस्टर अंजलि को यह बताया गया कि कैंप में देखे गए रोगियों को यदि किसी भी प्रकार के दंत संबंधी रोग हो तो जिनका उपचार जिला चिकित्सालय देहरादून में किया जा सकता है, तो वे चिकित्सालय में आकर अपना निशुल्क पर्चा बनवा कर उनका इलाज करवाया जाएगा।
शिविर का आयोजन नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत किया गया था।