नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों की इन दिनों चांदी सी है। तमाम घटनाओं के बाद भी लोग ठगों के झांसे में आ जा रहे हैं। नया मामला कोटद्वार क्षेत्र का है।
यहां झंडाचौक बदरीनाथ मार्ग निवासी एक दिव्यांग युवक ने एक व्यक्ति पर न्यूजीलैंड में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक झंडाचौक बदरीनाथ मार्ग निवासी दिव्यम अग्रवाल की ओर से तहरीर आई है। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व दिल्ली में अंगद सेखोन नाम के व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई। यहां अंगद सेखोन ने उसकी और उसके भाई की न्यूजीलैंड में नौकरी लगाने की बात कही। नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने उनसे करीब 6 लाख रुपये यूपीआई के जरिए खाते में जमा कराए।
लेकिन ना तो उनकी नौकरी ही लगी और पैसे भी वापस नहीं मिले। तहरीर पर आरोपी अंगद सेखोन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।