पौड़ीः जनपद के दूरस्त क्षेत्र थलीसैण बाजार से एक बड़ा संदेश आया है। यहां बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें प्रशासन से लेकर आमजन ने भी सहयोग किया। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह के नेतृत्व में थलीसैंण में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में तहसील टीम ने प्रतिभाग करते हुए सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया।
उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह के नेतृत्व तहसील टीम द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में रास्तों की सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया साथ ही रास्तो के आस-पास की झाड़ियों की कटान, प्लास्टिक व अन्य कूडा एकत्रित किया गया गया। उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के सफाई नियमित रूप से आयोजित किये जाने आवश्यक है जिससे नागरिकों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय से ही स्वच्छता की शुरुआत करें।
आयोजित सफाई अभियान में तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।