एडीएम ने किया गैस एजेंसी का निरीक्षण
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने श्रीनगर रोड़ स्थित गडोली में ज्वाल्पा गैस ऐजेन्सी के गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ने गैस गोदाम में उपलब्ध गैस सिलेंडर की गुणवत्ता और उपलब्धता का आंकलन करते हुए 5 किग्रा0, 14 किग्रा0 व 19 किग्रा भार के अलग-अलग गैस सिलिंडरों का इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रैंडमली वजन माप कर तथा स्टॉक पंजिका से उसका मिलान भी करवाया गया।
उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने ज्वाल्पा गैस एजेंसी में निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटे द्वारा ली जाने वाली माप, सिलिण्डरों की सीलिंग तथा एक्सपायरी डेट भी चेक की। उन्होंने गैस गोदाम संचालक को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे से सही सीलयुक्त और नियमानुसार एक्सपायरी डेट का अंकन वाले सिलिण्डरों का ही उपभोक्ताओं को वितरण करें। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों को पर्याप्त मात्रा में बढ़ाने तथा उसको वर्किंग कंडीशन में रखने तथा गोदाम में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक शैलेश बडोला भी उपस्थित थे।