अपर जिला अधिकारी श्रीमती ईला गिरी ने आज बीरोंखाल क्षेत्र के अन्तर्गत बाबा जसवंत सिंह की जन्मस्थली दुनाव बाड़ियुं में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम ओर बाबा जसवंत सिंह की प्रस्तावित मूर्ति के अनावरण स्थल का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मिनी खेल स्टेडियम निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा जो भूमि उपलब्ध करायी जा रही है, उसका गांव वालों से सहमति पत्र लेकर तत्काल लैंड ट्रंासफर की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही खेल स्टेडियम व मूर्ति स्थापना के लिए अग्रिम कार्यवाही शीघ्रता से करें।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी से स्वामित्व योजना के अन्तर्गत लैण्ड सर्वे, ड्रोन मैपिंग और स्वामित्व कार्ड वितरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैजरो में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही पार्किग के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि पार्किग का पक्का निर्माण करें तथा दीवार की लैण्डस्लाइड से सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण(बैजरो) विवेक प्रसाद सेमवाल, प्रभारी तहसीलदार थलीसैंण आनन्दपाल सहित सम्बधित कार्मिक उपस्थित थे।