जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट में एनआईसी के वी०सी० कक्ष में अंत्योदय कार्ड धारकों हेतु सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के उन्नमूलन हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कर लाभार्थियों के उन्नमूलन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को एक पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिये।
शनिवार को आयोजित अंत्योदय लाभार्थी उन्नमूलन बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति, उनके बच्चों की शिक्षा, लाभार्थियों हेतु योजनाओं की धरातल पर प्रगति आदि की वास्तविक स्थिति को वन क्लिक पर प्राप्त करने के लिए डीआईओ एनआईसी को एक हाईब्रिड पोर्टल तैयार करने निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पोर्टल तैयार होने के बाद इसे जनपद के दो विकासखंडों में प्रायोजित तौर पर लागू किया जाएगा। इन विकासखंडों में पोर्टल की सफलता के बाद इसे समूचे विकासखंडों के लिए भी लागू किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने डीआईओ एनआईसी को निर्देश दिए कि पोर्टल पर त्वरित गति से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कहा कि पोर्टल में सभी रेखीय विभाग अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति निर्धारित समय सीमा में पोर्टल पर अद्दतन करेंगे। विभागों द्वारा फीड की गई जानकारी मुख्य एडमिन डीएम/सीडीओ एक क्लिक के माध्यम से देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों हेतु बनाए जा रहे इस पोर्टल से योजनाओं की दैनिक मोनीटरिंग व लाभार्थियों की इज आफ लिविंग व आर्थिकी में सुधार हेतु प्रभावी रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी के०एस० कोहली, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, सहायक बाल विकास अधिकारी चंद्रकांता के अलावा खंड विकास अधिकारी बीसी के माध्यम से उपस्थित थे।
Slider