मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों एवं एजेंसियों के साथ की बैठक 19 अप्रैल को विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग से जुड़े कार्मिकों को अलर्ट रहने के दिये निर्देश देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.बी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान के दिन मतदान समाप्ति तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहे। इसके अतिरिक्त विद्युत एवं पेयजल अपूर्ति से जुड़े संबंधित विभाग सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि मतदान पार्टियों के अपने गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों, सड़कों, संपर्क मार्गों पर लैंड स्लाइड य...
Continue ReadingRaath Samachar
गढ़वाल संसदीय सीट में मतदान समाप्त होने के बाद पौड़ी जिले की 19 अप्रैल को 767 पोलिंग पार्टी लौट आएंगी। पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पौड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा कराएंगी। वहीं, शेष 178 पोलिंग पार्टियां अगले दिन यानि कि 20 अप्रैल को लौटेंगी। शुक्रवार 19 अप्रैल को 13,69,324 मतदाता गढ़वाल लोक सभा सीट में मतदान करेंगे। गढ़वाल लोक सभा सीट में पौड़ी जिले की छह विधान सभा सीट शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि मतगणना के लिए जीआईसी पौड़ी केंद्र बनाया गया है। यहां मतदान के पश्चात संपूर्ण जिले की ईवीएम मशीन जमा होंगी। सभी छह विधान सभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों को रखने के लिए छह स्ट्रांग रुम स्थापित किए गए हैं। मशीन थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिले में 945 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराएंगी। यह टीम म...
Continue Readingपोलिंग पार्टियों को ले जाने वाला वाहन चालक नशे में मिला, की गई कार्यवाही‘‘ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में तैनात पोलिंग पार्टियों को कंडोलिया मैदान से ले जा रहे बस चालक शराब के नशे में पाये जाने पर उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात समस्त वाहन चालको की जांच की जा रही है। जिसके तहत परिवहन विभाग द्वारा चालकों की एल्कोमीटर से जांच की गई। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि कंडोलिया मैदान से पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाली बस संख्या UK12PB0151 का चालक अर्जुन सिंह शराब के नशे में पाया गया। संबंधित वाहन से 38-श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पाटूली क्षेत्र की 04 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। वाहन चालक के ख...
Continue Readingपौड़ी गढ़वाल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बनाये गये जिला कार्यालय में बनाये गये वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रुम, जीपीएम कन्ट्रोल रुम व पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम कक्ष का निरीक्षण निरीक्षण कर तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान उन्होनेे सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली निर्वाचन सम्बंधी सूचनाओं को गम्भीरता व बिना किसी त्रुटि के संकलित करना सुनिश्चित करें। वेब कास्टिंग कंट्रोल रुम के निरीक्षण के दौरान सभी 472 मतदान केन्द्र वेब कास्ट हेतु सक्रिय पाये गये। उन्होने कन्ट्रोल रुम में तैनान स्टाफ को निर्देश दिये कि वे मतदान केन्द्रों पर निरंतर निगरानी बनाये रखें। इसके उपरान्त उन्होने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम कक्ष का निरीक्षण करते हुए तैनात स्टॉफ को निर्देश दिये कि मतदान से सम्बंधित सूचनाओं के सभी श्रोतों से समय को ध्यान मे रखते हुए त्रुटिरहित सूचना प्राप्त कर...
Continue Readingकैबिनेट मंत्री डा. रावत के आंगन में खिले कमल के पांच फूल कहा, रामनवमी के अवसर पर प्रकृति ने दिये शुभ संकेत प्रदेश की पांचों सीट पर भाजपा को मिलेगी विजयश्री देहरादून, 18 अप्रैल 2024 सूबे के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया में खासी वायरल हो रही है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुदरत ने भी राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत के संकेत दे दिये हैं। रामनवमी के पावन अवसर पर ऐसा संयोग बना कि घर के आंगन में पहली दफा कमलदल खिले और वह भी पांच। यह भी गजब संयोग है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान भी कमल है और राज्य में लोकसभा सीट भी पांच हैं। प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार थम गया है। राजनीतिक दल चुनावी गणित लगाने में जुटे हैं। इस बीच सूबे के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई है। डा. रा...
Continue Reading