देहरादून। वोटर जागरूकता में जनसंपर्क की भूमिका पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा शनिवार को राउंड टेबल कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड में अपेक्षाकृत कम वोट प्रतिशत के कारणों और इसे बढ़ाए जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मुख्य वक्ता समाजसेवी श्री अनूप नौटियाल ने उत्तराखंड में पिछले लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि पहले की अपेक्षा उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ा है, परंतु हम अभी भी राष्ट्रीय औसत से कम हैं। इस गैप को कम करने के लिए दीर्घकालीन योजना पर गंभीरता से काम किए जाने की जरूरत है। इसे एक सामाजिक दायित्व की तरह लेना होगा। युवा वर्ग को विशेष रूप से प्रेरित करना होगा। वोटर जागरूकता कार्यक्रमों में जनसहभागिता बढ़ानी होगी। उपनिदेशक सूचना और निर्वाचन में नोडल मीडिया रवि बिजारनीया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट प्...
Continue ReadingRaath Samachar
पौड़ी गढ़वाल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गत दिवस देर सांय स्थानीय स्त्र पर ममदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा (एएमएफ) तथा बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदान स्लीप वितरण की प्रगति की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कृषि भूमि संरक्षण केन्द्र पौड़ी, मोटेंसरी स्कूल नगर पालिका और प्राथमिक विद्यालय शहर के मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, विद्युत, सुगम प्रवेश व निकासी इत्यादि का अवलोकन किया तथा संबंधित बीएलओ से मतदाता स्लीप वितरण की जानकारी लेते हुए तत्काल मतदाता स्लीप के शत-प्रतिशत वितरण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने मतदान के आस-पास निवासरत मतदाताओं से मतदाता स्लीप विरतण का फीडबैक लिया तथा मतदान में आवश्यक भागीदारी करने को कहा।
Continue Readingरुड़की। हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो आज मंगलौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में निकला। ग्रामीणों ने त्रिवेंद्र का आतिशबाजी, ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत सत्कार किया। रोड शो करीब 8 बजे मंगलौर कस्बे हनुमान चौक से शुरू हुआ। वहां से नाथू खेड़ी, मुंडलाना , हरजोली जट, हरचंदपुर,निजामपुर ,बरहमपुर ,बूढ़पुर, मोहम्मदपुर जट, गुरुकुल नारसन ,खेड़ा जट , नारसन कला ,टिकोला कला, लहबोली ,मन्ना खेड़ी ,मंडावली, होते हुए लीबरहेरी पहुंंचा। गांव में त्रिवेंद्र का काफिला पहुंचते ही महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग उत्साहित होकर नारेबाजी करते रहे। महिलाओं ने त्रिवेंद्र को विजय तिलक लगाया। जबकि बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत...
Continue Readingअपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं तक कुछ आवश्यक दस्तावेजों को पंहुचाने का कार्य मतदान से पूर्व किया जाना आवश्यक होता है। राज्य के सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य गतिमान है। सभी जनपदों में 83 लाख 35 हजार वोटर स्लिप बीएलओ को उपलब्ध कराये गये हैं। अभी तक 60 लाख 20 हजार वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं, यह कार्यवाही 14 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ की संख्या, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी मिल जाती है। नेशनल वोटर सर्च पोर्टल पर सर्च कर भी अपने बूथ और क्रम संख्या की जानकारी ली जा सकती है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य में 03 लाख 90 हजार एपिक कार्ड वितरण का कार्य ...
Continue Readingपूर्व मुख्यमंत्री और प्रत्याशी लोकसभा हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज डोईवाला विधानसभा के सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विजय संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। साथ ही उनके द्वारा सभी से चुनावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान पूर्व सीएम ने सभी से अपनी ऊर्जा को 19 अप्रैल यानी मतदान के दिवस तक संभाले रखने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव भी एक रण क्षेत्र है और रण क्षेत्र में हमें अंतिम क्षण तक मजबूती से लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है। इस अवसर पर विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गैरोला, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत धर्मपुर डोईवाला ऋषिकेश विधानसभा के सह प्रभारी श्री शमशेर सिंह पुंडीर, चारों मंडलों के अध्यक्ष बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Continue Reading