पौड़ीः स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत जीआईसी श्रीनगर में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए इनसे दूर रहने की अपील की गई।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष गुसाईं की अध्यक्षता में नशा मुक्त पौड़ी अभियान के तहत एनकॉर्ड मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की एक सामूहिक कार्यशाला में विशेषज्ञों नें स्कूली छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
छात्रों को नशे, धूम्रपान, गुटखा आदि से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों तथा स्टाफ सहित 58 लोगों का ओरल चैकअप किया गया। साथ ही तंबाकू तथा कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी गई कार्यक्रम में डॉ शशांक, शिवांगी,मनमोहन देवली स्कूली छात्र एवम शिक्षक उपस्थित थे।