बेस अस्पताल श्रीनगर में मरीजों के बेड पर बनाए आयुष्मान कार्ड
पौड़ी/श्रीनगर। अटल आयुष्मान डिजिटल मिशन को साकार करने में आयुष्मान मित्रो द्वारा बेस हास्पिटल श्रीनगर में निरन्तर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।जिन मरीजों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने होते हैं और वे आयुष्मान कार्यालय में आने में भी सक्षम नहीं होते उनके वार्डों में जाकर आयुष्मान मित्रों के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।।
सरकार की गरीबों के हित में निशुल्क उपचार हेतु महत्वाकांक्षी योजना का समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए आयुष्मान मित्रो द्वारा मरीजों एवं मरीजों के तामीरदारो से बात कर इसके फायदे की जानकारी अपने अपने गांव में बताने एवं लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने के लिए भी कार्य कर रहे है। इसी क्रम में आज आयुष्मान मित्र अंकित मंमगाई, नेहा नेगी ने वार्ड में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए और आयुष्मान योजना के बारे में भी जानकारियां दी गई।