जनपद पौड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रधानमंत्री के शुभारंभ- संबोधन तथा विभिन्न जनपदों की योजनाओं के शिलान्यास-शुभारंभ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सुना व देखा गया
प्रधानमंत्री के ड्रोन दीदी योजना तथा 10 हजारवें जन औषधि केंद्र के शुभारंभ से क्रमशः संवरेगी खेती व महिलाएं होगी सशक्त तथा गरीबों को मिलेगी सस्ती दवायें
मुख्यमंत्री द्वारा नैनीताल से जनपद पौड़ी से संबंधित 125.70 करोड़ की कुल 57 योजनाओं का किया गया वर्चुअल लोकापर्ण -शिलान्यास
46.36 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकापर्ण और 79.34 करोड़ की कुल 35 योजनाओं का किया गया वर्चुअल शिलान्यास
सूचना विभाग/30 नवम्बर, 2023ः मुख्य अतिथि सांसद गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत की उपस्थिति तथा स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी जी की अध्यक्षता में जनपद पौड़ी मुख्यालय में भी मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ-संबोधन कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से ड्रोन दीदी योजना तथा 10 हजारवें जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ड्रोन दीदी योजना से देश में कृषि के आधुनिकीकरण और तकनीकी उपयोग में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेगा। इससे खेती को जरूरत के अनुसार सिंचाई मिलेगी, पोस्टिसाइड और कीटनाशक के छिड़काव में कमी आने से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा तथा आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री जी ने 10 हजारवें जन औषधि केंद्र का शुभांरभ करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का है जिससे गरीबों को न्यूनतम दाम पर दवाएं उपलब्ध हो सके तथा जो खर्चा उनका दवा खरीदने में आता है उसको वे अपने परिवार-बच्चों के उत्थान में खर्च कर सके। इस औषधि केंद्रों का संचालन अधिकतर महिला समूहों के माध्यम से किये जाने से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।