क्रांतिवीर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में हर वर्ष आयोजित होने वाले क्रांति दिवस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर विधान सभा की प्रत्येक सड़क को पक्का करने की जो घोषणा की हैए यकीनन प्रदेशभर में यह किसी सरकार का पहला और नायाब कोशिशों का उदाहरण होगाए यह तो रही पहली बात। और दूसरा यह कि इस क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत विधायक हैं जिनके आग्रह और नियोजन पर सीएम ने यह घोषणा की हैए उनके बारे में यह किसी से छुपा नहीं है कि वह जो प्लान कर लेते हैं उसे अमली जामा पहनाने का भी माद्दा रखते हैं। यानी तय हो गया है कि यहां की कोई भी सड़क अब धूल नहीं फंकाएगी।
प्रदेश की राजनीति में बड़ा कद रखने वाले डा धन सिंह रावत जहां से आते हैं उस विधान सभा का अधिकांश भाग ग्रामीण है और उसमें भी ज्यादातर ठेठ ग्रामीण। कारण पता नहीं क्या रहेए लेकिन इन ग्रामीण और ठेठ ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की सरकारों ने जनापेक्षाओं के लिहाज से अगर यह कहा जाए कि कुछ भी नहीं किया तो इसमें बिदकने वाली कोई बात भी नहीं होनी चाहिए।
मीलों तक फैला राठ क्षेत्र का एक लंबा एरिया है जहां के हालात पूर्व में कल्पनाओं से भी परे थे। शिक्षा से लेकर सड़क स्वास्थ्यए बिजली पानी सब कुछ खानापूर्ति। लेकिन हाल के वर्षों में यहां बदलाव देखा गया है। स्कूलों के उबड़ खाबड़ फर्स और उस पर चटाई के बिछौने पर बैठना बच्चों के लिए सच में बगैर गलती की एक अजीब सी सजा की तरह था। नई कोंपलों से जुड़ी यह समस्या कतई घोर थीए लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
डा धन सिंह रावत ही क्षेत्र के ऐसे लाल निकले जिन्होंने नई कोंपलों को बेहतर ढंग से पोसने की कवायत कर क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल को फर्नीचर देकर पूरे क्षेत्र को चटाई मुक्त कर दिखाया।
चटाई मुक्त स्कूलों के बाद अब हाल में हुई घोषणा से डा धन सिंह रावत अपने पूरे क्षेत्र को कच्ची सड़कों से मुक्त करा देंगे। पीठसैण में हुई सीएम घोषणाओं पर आम जन मानस का भरोसा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि धन दा जन हित में अभी तक के सबसे सफल प्लानर साबित हुए हैं। उनके पास आइडिया भी होते हैं और वो विकास की सोच को धरातल पर उतारने का भी माद्दा रखते हैं। श्रीनगर विधान सभा के वासिंदों को कच्ची सड़कों से निजात की अग्रिम बधाइयां। और क्षेत्र की जनता की ओर से वहां के लोकप्रिय नेता धनदा का साधुवाद।