खिर्सू ब्लाक आफिस हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, बगैर बताए तीन लापता
खबर पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लाक से है। यहां उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह ने विकासखंड कोट तथा खिर्सू का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय तथा कृषि विपणन केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्माणाधीन खंडविकास कार्यालय की प्रगति बढ़ाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने विकासखंड खिर्सू कार्यालय का निरीक्षण के दौरान 03 कार्मिकों को बिना अनुमति के अनुपस्थित पाया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को संबंधित कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने खिर्सू के अंतर्गत कृषि विपणन केंद्र के निरीक्षण के दौरान वहां कार्यालय में ताला लगा हुआ पाया गया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी ने कोट विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि समस्त पंजिकाओं को सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यालय की प्रगति बढ़ाने को कहा। जिससे कार्यालय का कामकाज के अलावा बीडीसी बैठकें जैसे अन्य कार्याे को करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बाल विकास कार्यालय का नये भवन को जल्द हैंडओवर करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने विकासखंड कार्यालय में पेयजल की समस्या पर जल संस्थान के अधिकारी को पंपिंग योजना तथा अन्य माध्यम से पेजयल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने खिर्सू विकासखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 03 कार्मिकों को अनुपस्थित पाया, उन्होंने संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बाल विकास कार्यालय के छत्त पर मधुमक्खी के छत्ते को तत्काल हटाने को कहा। इस दौरान उन्होंने खिर्सू क्षेत्र के अंतर्गत कृषि विपणन केंद्र का निरीक्षण किया जहां कार्यालय में ताला लगा हुआ पाया गया। उन्होंने स्थानीय लोेगों से जानकारी जुटाई तो लोगों का कहना था कि अक्सर कार्यालय में ताला ही लगा रहता है। जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने वहां तैनात समस्त कार्मिकों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश बडोनी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।