उत्तराखंड में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हो गईं हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 1333 केंद्र बनाए गए हैं।
नकलविहीन परीक्षा के लिए चेकिंग के लिए सचल दल बनाए गए हैं। हाईस्कूल में सुबह की पाली में प्रात आठ बजे से 11 बजे तक हिंदी विषय से परीक्षा की शुरुआत हुई। जबकि दूसरी पाली में अपराहन दो बजे से शाम पांच बजे तक इंटर में भी हिंदी विषय का पेपर होगा। हाईस्कूल में 129785 व इंटर में 113170 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।